Headlines
Loading...
यूपी: बलिया में राखी की दुकानों पर लगी रही बहनों की लंबी भीड़।

यूपी: बलिया में राखी की दुकानों पर लगी रही बहनों की लंबी भीड़।


बलिया। रक्षा बंधन को लेकर बाजारों में खरीदारी को भीड़ उमड़ने लगी है। राखियों से दुकानें तो पहले ही सज गई थीं। अब बिक्री तेज हो गई है। बाजार में कई वेराइटी की राखी सज गई हैं। बच्चों को म्यूजिकल, कार्टून वाली राखियां खूब पसंद आ रही हैं। 

इनके अलावा चंदन, गणेश, रुद्राक्ष, मोती, मोरपंखी, लाइट वाली राखियां भी खरीदी जा रही हैं। बाजार में सजावटी थाली भी आ गई है। जिनकी कीमत 150 से 300 रुपये तक है। व्यापारी दिलीप कुमार ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले बाजार अच्छा है।

वहीं ग्रामीण व शहर क्षेत्रों से ग्राहक आने लगे हैं। पिछले साल कोरोना के चलते बिक्री नहीं हुई थी। भाई भी बहनों के लिए उपहारों की खरीदारी कर रहे हैं। मोबाइल फोन की भी बिक्री हो रही है। साथ ही स्मार्ट घड़ी भी खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं। कारोबारी मुकेश ने बताया कि दुकानों पर चाकलेट, बेकरी व राखी वाले गिफ्ट पैक भी हैं। 

काजू के भी आइटम 900 से 1000 रुपये तक के हैं। वहीं चाकलेट के गिफ्ट पैक 5000 से 1200 रुपये तक तैयार किये गये हैं। 22 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जायेगा। यह त्योहार बहन-भाई के बीच प्रेम का प्रतीक है। इसमें बहन भाई को तिलक लगाकर उसके दीर्घायु की कामना करती हैं। साथ ही भाइयों की कलाई में बहनें राखी बांधकर रक्षा का वचन लेंगी। इस पर्व को श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है।

वहीं इस बार रक्षा बंधन के दिन भद्रा की छाया नहीं रहेगी। ऐसे में 22 अगस्त को पूरे दिन बहनें भाइयों को राखी बांध सकेंगी। राखी बांधते समय येन बद्धो बलि राजा दानवेंद्रो महाबल:, तेन त्वां प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल: मंत्र का जाप करें।

वहीं भाई बहन के प्यार के पावन पर्व रक्षाबंधन पर रोडवेज की बसों में बहनों को निशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी। वह अपने 15 साल तक के बच्चे के साथ यात्रा कर सकती हैं। विभाग तैयारी में जुटा है। जिले से 68 बसों का परिचालन विभिन्न स्थलों के लिए होगा। इसमें नगरा, सिकंदरपुर, बैरिया, बांसडीह, मनियर, बिल्थरारोड, भरौली, रसड़ा व रेवती आदि प्रमुख जगह शामिल है। एआरएम सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है। बहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो, चालक व परिचालकों को सख्त निर्देश हैं।