Headlines
Loading...
यूपी : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम आवास योजना के मुरादाबाद के लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

यूपी : आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम आवास योजना के मुरादाबाद के लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

एन. के. यादव
लखनऊ । पीएम शहरी आवास योजना के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्चुअल संवाद करेंगे। जिनके आवास पूरे हो चुके हैं, उनसे बात करने के अलावा लखनऊ से ही बटन दबाकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त भी खाते में हस्तांतरित करेंगे। इस कार्यक्रम 100 लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। डूडा की ओर से वर्तमान सरकार में करीब दो हजार लोगों के आवास उन्हीं की जमीन में 2.50 लाख रुपये देकर बनाए हैं।
सभी को प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे और जिनके आवास पूरे हो गए हैंं, उनको सांकेतिक रूप से चाबी भी दी जाएगी। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, परियोजना अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। पंचायत भवन में कार्यक्रम को लेकर तैयारी की कई। रविवार का अवकाश होने के बाद भी अधिकारी लाभार्थियों को बुलाने की तैयारी में जुटे रहे। परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि सुबह 11 बजे पंचायत भवन में वर्चुअल तरीके से संवाद करेंगे।