Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर अब बना इतिहास, आवास पर भी किसानों की ना।

यूपी: वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर अब बना इतिहास, आवास पर भी किसानों की ना।

                               विनीत जायसवाल रिपोर्टर।

वाराणसी। रोहनिया, मोहनसराय, बैरवन स्थित ट्रांसपोर्ट नगर योजना को समाप्त करने की तैयारी है। वीडीए ने शासन को इसकी जगह दूसरी योजना की संस्तुति कर दी है। इसी संबंध में गुरुवार को किसानों से साथ वीडीए अधिकारियों की बातचीत हुई लेकिन किसान जमीन पर उनका नाम दर्ज किये बिना किसी तरह की बातचीत से इनकार कर रहे हैं।

गुरुवार को वीडीए अधिकारियों ने प्रभावित किसानों से बातचीत के लिए बैठक बुलाई थी। मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर की जगह किसानों द्वारा ही आवास बनाने के प्रस्ताव रखा गया, लेकिन किसान नहीं माने। उन्होंने दो टूक कहा जब तक हमारी जमीनों पर नाम दर्ज नहीं किया जाएगा, बातचीत नहीं बढ़ेगी। वीडीए के अपर सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जमीन के बेहतर उपयोग के उद्देश्य से किसानों से बात हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

वहीं जयप्रकाश मिश्रा ने कहा कि बैरवन में मेरी जमीन पर बहला फुसलाकर जबरन मुआवजा दिया गया था। किसानों के हक को न मारते हुए सरकार से मांग है कि किसानों के हक में फैसला लिया जाए। बैरवन ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि लाल बिहारी पटेल, मोहनसराय ग्राम प्रधान मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि बिना जमीन पर नाम दर्ज किये कोई बातचीत नहीं की जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रधान अमलेश पटेल, मेवा लाल पटेल,डॉ विजय नारायण पटेल, गुड्डू मिश्रा, प्रेम गुप्ता, कृष्णावती देवी, विजय गुप्ता, बलराम पटेल, कमलेश मिश्रा, बद्री यादव, दशरथ, राजकुमार पटेल आदि थे।