UP news
यूपी: वाराणसी में वेंडरों ने कलेक्ट्रेट में स्थापित ई स्टांप सुविधा केंद्र का किया विरोध।
वाराणसी। आल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन ने वाराणसी कलेक्ट्रेट परिसर में स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन के द्वारा सुविधा केंद्र खोले जाने का विरोध किया है। स्टांप विक्रेताओ का कहना है कि लगातार जनता की व शासन प्रशासन की सेवा करते आ रहे राजस्व बढ़ाने में मदद करते आ रहे हैं। सरकार ने वादा किया था कि स्टांप वेंडरों को रोजगार से जोड़ेंगे लेकिन सरकार बेरोजगार करने पर आमादा है। स्टांप विक्रेताओं को लगातार किसी न किसी बहाने सरकार चोट पहुंचा रही है। गलत सूचनाओं के आधार पर स्टांप विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है । प्रशासन जांच के नाम पर वेंडरो का उत्पीड़न करने में जुटी हुई है।
वहीं ई स्टांप सुविधा केंद्र के नाम पर काउंटर खोले जा रहे हैं हम लोगों को विवश किया जा रहा है, सड़क पर उतरने के लिए। अगर इसी तरह चलता रहा तो हम लोग अपनी रोजी रोटी के लिए सड़क पर उतरेंगे और अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। शासन प्रशासन स्टॉक होल्डिंग के कर्मचारियों से निवेदन है अब अगर प्रदेश में कहीं भी सुविधा केंद्र या हमारे स्टांप विक्रेताओं के खिलाफ कोई भी गलत कार्रवाई होती है तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे।
बता दें कि स्टांप विक्रेताओ का कहना है कि स्टॉक होल्डिंग कंपनी वर्ष 2013 से उत्तर प्रदेश में काम कर रही है। वेंडर सदैव इस कंपनी का सहयोग कर रहे हैं हम लोगों ने लगातार ई स्टांपिंग का प्रचार प्रसार किया है। ई स्टांपिंग बिक्री के लिए सेटअप लगाएं। अब कंपनी साजिश कर हम लोग को किनारे करने में जुटी हुई है। यह सरासर गलत है। स्टॉकहोल्डिंग का घोर विरोध करते हैं और सुविधा केंद्र खोलने का निंदा करते हैं।कंपनी का सरवर आए दिन बैठा रहता है। इसकी वजह से स्टांप वेंडरो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बावजूद पब्लिक को समझा बुझाकर किसी तरह स्टांप की व्यवस्था करते हैं।
वहीं कलेक्ट्रेट में ई स्टांप काउंटर खोलने के बाद जिले के तीनों तहसील यानी तहसील सदर, राजातालाब, पिडरा में भी ई स्टांप काउंटर खुलेगा। स्टांप एव पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने प्रदेश के सभी सब रजिस्टार कार्यालय में स्टाक होल्डिंग कंपनी को सुविधा केंद्र खोलने का निर्देश दिया है।