Headlines
Loading...
यूपी: चंदौली के सकलडीहा में वैक्सीन समाप्त होने पर ग्रामीणों ने मचाया हंगामा।

यूपी: चंदौली के सकलडीहा में वैक्सीन समाप्त होने पर ग्रामीणों ने मचाया हंगामा।

                                 किरण यादव रिपोर्टर।

चंदौली। सकलडीहा टीकाकरण अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग सुबह से शाम जुटा है। गुरुवार को सीएचसी सहित अन्य केन्द्रों पर टीकाकरण कराने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान दोपहर बाद ही वैक्सीन समाप्त हो जाने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया। कोतवाली पुलिस किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराकर वापस लौटाया। कुल 14 ग्रामीणों को टीकाकरण कराया गया।

कोरोना महामारी को लेकर शासन प्रशासन की ओर से प्रतिदिन टीकाकरण किया जा रहा ह। टीकाकरण को लेकर सुबह से ही सीएचसी सहित अन्य केन्द्रों पर भीड़ लग जा रहा है। अबतक कुल 51 हजार लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। गुरुवार को टीकाकरण दोपहर में ही समाप्त हो जाने पर लाइन में लगे ग्रामीण हंगामा करने लगे। 

काफी देर तक हो हल्ला होने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस बाबत सीएचसी अधीक्षक डा. संजय यादव ने बताया कि चौदह सौ लोगों को वैक्सीन लगाया गया। टीकाकरण अभियान नियमित किया जा रहा है। इस मौके पर एसआई अच्छेलाल, महफूज खान सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।