
UP news
यूपी: वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपाही की गायब बाइक को दो दिन में ही ढूंढ़ ली यूपी पुलिस।
वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में चोरी गई बाइक की बरामदगी के लिए आम आदमी महीनों, वर्षों तक पुलिस के चक्कर काटता है लेकिन वह कभी मिलती है तो कभी नहीं भी मिलती। वहीं शिवपुर थाना परिसर से गायब बाइक दो ही दिन में ढूंढ़ निकाली गई। दो चोर भी गिरफ्तार हो गए।
जैतपुरा थाने पर हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शुक्ला की बाइक बीते मंगलवार शिवपुर थाने की बैरक के बाहर से चोरी चली गई। जैतपुरा के पहले शिवपुर में ही पदस्थ रहे मनोज उस रात ड्यूटी कर लौटे थे। सुबह उन्हें बाइक गायब मिली। पुलिस ने शुक्रवार को बाइक के साथ बिहार में कैमूर जिले के भरारी निवासी बबलू तिवारी उर्फ चंद्रशेखर तिवारी और शिवपुर के भरलाई पंचक्रोशी रोड निवासी रवि सोनकर को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पूछताछ में बबलू तिवारी ने बताया कि वह नशे में धुत था। उसे पता नहीं चला कि वह थाने में घुस गया है। बाइक लाक नहीं थी। उसने हैंडल पकड़ा और पैदल ही बाहर लेकर धीरे-धीरे चलता आया। बाहर रवि के साथ बाइक लेकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि बबलू पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। गलत कार्यों में लिप्त होने के कारण उसे निकाल दिया गया। तीन माह से वह रवि के साथ छोटी-मोटी चोरी करता रहा है।