UP news
यूपी: लखनऊ में आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बगैर नहीं होगा कार्यक्रम में प्रवेश, शिक्षकों और मेधावीओं में रोष।
लखनऊ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विवि का दीक्षा समारोह 26 अगस्त को होगा। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द समारोह में मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कुलपति प्रो.संजय सिंह ने बतायाकि शाम चार बजे से होने वाले समारोह में आनलाइन व आफलाइन मोड में 1420 विद्यार्थियों को उपाधि दी जाएगी। राष्ट्रपति सात गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को पदक प्रदान करेंगे।
वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इनोवेटर सोनम वांगचुक सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। अभी तक 867 विद्यार्थियों ने समारोह में आने की सहमति दी है। दीक्षा समारोह आंबेडकर विवि परिसर में स्थित भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में होगा। 1100 क्षमता वाले प्रेक्षागृह में आधी सीटें रिक्त रखी जाएंगी। समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गईं हैं।
वहीं सुरक्षा के चलते प्रेक्षागृह में आने वाले आगंतुकों एवं विद्यार्थियों व शिक्षकों को अपनी आरटीपीसीआर जांच लेकर आना पड़ेगा। जांच रिपोर्ट तीन दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए । इसे लेकर अब शिक्षकों और मेधावियों में भी रोष है। उनका कहना है इतनी बड़ी रैलियां और आयोजन हो रहे हैं, वहां ऐसी कोई जांच रिपोर्ट नहीं मांगी जाती है। विश्वविद्यालय प्रशासन को इस पर एक बार फिर विचार करना चाहिए।
वहीं दीक्षा समारोह की तैयारियों के बीच प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आंबेडकर विवि में स्नातक से लेकर पीएचडी तक के प्रवेश होंगे। विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी व पीएचडी समेत सभी अन्य पाठ्यक्रमों की तीन हजार से अधिक सीटें हैं. आरक्षण के कोटे और इंजीनियरिंग मिलाकर 3500 सीटों पर हर साल प्रवेश होता है। मुख्य कैंपस में 172 पीएचडी, 74 एमफिल, 1632 पीजी, 780 यूजी के अलावा इंटीग्रेटेड कोर्सों मिलाकर 2800 सीटें हैं। अमेठी के सेटेलाइट कैंपस में पीजी में 60, यूजी में 240, इंटीग्रेटेड में 60 कुल 360 सीटों पर दाखिला होगा।
वहीं आंबेडकर विवि में बीए आनर्स, बीबीए आनर्स, बीबीए, बीटेक, बीबीए एलएलबी, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, बैचलर इन वोकेशन, इंटीग्रेटेड बीएससी-एमएससी, बीएससी आनर्स जूलोजी के यूजी कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है तो एमए के हिंदी, इकोनामिक्स, समाजशास्त्र, शिक्षा में पीजी के अलावा एमएससी बायोटेक, जूलोजी, आईटी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, फूड साइंस, लाइफ साइंस जैसे कोर्स में प्रवेश होगा तो एमसीए, एमबीए, एमटेक, एमफार्मा और तीन एलएलएम के कोर्स में दाखिले होंगे।
बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विवि के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने कहा कि शोध के माध्यम से आंबेडकर विवि विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रहा है। विश्व स्तर पर गुणवत्ता युक्त शोध करके विश्व के टाप वैज्ञानिकों में विवि के छह शिक्षक शामिल हुए। कैंसर को लेकर शोधार्थी की बनी फिल्म को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिला। 26 अगस्त को दीक्षा समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोजन स्थल पर जाने वाले को आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी।