लखनऊ. यूपी में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने जा रही है. योगी सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जाएंगे. सरकार ऐसे युवाओं के लिए जब तक कोई भी नौकरी नहीं मिलती है तब तक यह भत्ता देगी. पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को भत्ता पाने के लिए उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा.
उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठा है. राज्य में ऐसे युवाओं की संख्या लगातार बढती जा रही है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी नौकरी नहीं ढूंढ पा रहे हैं. युवाओं के आगे आर्थिक परेशानी भी बड़ा कारण है. ऐसे युवाओं के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता 2021 भत्ता योजना की शुरुआत कर दी है. अब जो पढ़े लिखे बेरोजगार युवा हैं हर महीने सरकार 1500 रूपये प्रतिमाह देगी. युवा अपनी नौकरी ढूंढ में इस भत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन यह भत्ता उन बेरोजगार युवाओं को ही मिलेगा जिनके घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है.
सरकार और गैरसरकारी नौकरी में आवेदन के लिए सरकार युवाओं को ये भत्ता देगी. उत्तर प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2021 की अधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण कर बेरोजगार युवा भत्ते का लाभ ले सकेंगे. उत्तर प्रदेश समेत देशभर में कोरोना काल में लाखों युवाओं की नौकरी पर ग्रहण लगा है. कोरोना काल में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे युवाओं ज्यादा झटका लगा है.