UP news
वाराणसी : बाढ़ के बाद अब जिले में डेंगू का कहर,कई इलाके बने हॉट स्पॉट
वाराणसी । जिले में बाढ़ के बाद अब डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. शहर में अब तक 160 से अधिक डेंगू के मरीज सामने आ चुके है. इसके अलावा कई बुखार के संदिग्ध मरीज है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. हालात ये है कि वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल समेत कई सरकारी अस्पतालों के डेंगू वार्ड भी अब मरीजों से फुल हो चुके हैं. लगातार बढ़ते डेंगू के मरीजों के कारण प्लेटलेट्स की डिमांड भी बढ़ गई है. शहर के कई ऐसे इलाके है जहां से लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है.
वाराणसी के रामनगर,बीएचयू, बीएलडब्लू,भेलूपुर, बजरडीहा, सामनेघाट,लंका,मारुति नगर भिखारीपुर,लल्लापुरा,बिरदोपुर और वरुणा नदी से सटे इलाको में इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. वाराणसी के सीएमओ डॉ वी बी सिंह ने बताया कि 60 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी हैं. इसके अलावा लगभग 100 ऐसे मरीज है जिनको रेपिड एंटीजन जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. उनको भी हम लोग बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे हैं.
सीएमओ डॉ वी बी सिंह ने बताया कि जिन जगहों पर डेंगू के ज्यादा मरीज आ रहे हैं,वहां लगातार दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. इसके अलावा इलाके के लोगो को भी जागरूक किया जा रहा है कि वो अपने घरों के आसपास सफाई रखे. पुराने सड़े सामानों और टायरों को लोग घरों में न रखे.