Headlines
Loading...
वाराणसी: मछोदरी स्मार्ट विद्यालय में अभिभावकों के हंगामा के चलते दाखिले की लाटरी अगले आदेश तक स्थगित

वाराणसी: मछोदरी स्मार्ट विद्यालय में अभिभावकों के हंगामा के चलते दाखिले की लाटरी अगले आदेश तक स्थगित

वाराणसी । अभिभावकों के हंगामा के चलते मछोदरी स्मार्ट स्कूल के प्राइमरी सेक्शन में दाखिले की लाटरी गुरुवार को स्थगित कर दी गई। अभिभावक टेस्ट के माध्यम से दाखिले लेने की मांग को लेकर घंटों अड़े रहे। अभिभावकों के हंगामा व नारेबाजी को देखते खंड शिक्षा अधिकारी देवी प्रसाद दुबे ने दाखिले की प्रक्रिया स्थगित कर दी।

स्मार्ट विद्यालय में कक्षा एक से दस तक पठन-पाठन की व्यवस्था है। कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं बेसिक शिक्षा विभाग व छह से दस तक की कक्षाएं यूपी बोर्ड से संचालित हो रही हैैं। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी सेक्शन में पहले से ही 85 बच्चे पंजीकृत है। वहीं कक्षा एक से पांच तक रिक्त 214 सीटों पर दाखिले 1896 बच्चों ने आवेदन आए हैं। सीट के सापेक्ष कई गुना अधिक आवेदन को देखते हुए बेेसिक शिक्षा विभाग ने लाटरी के माध्यम से बच्चों का दाखिला करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में 26 अगस्त सुबह दस बजे अभिभावकों को विद्यालय बुलाया गया था ताकि उनके सामने लाटरी निकाली जा सके। वहीं लाटरी सिस्टम में धांधली की आशंका जताते हुए कुछ अभिभावकों के विरोध करना शुरू कर दिया।

 यही नहीं तमाम अभिभावक नारेबाजी करते हुए लाटरी स्थल तक घुस गए। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बीईओ ने इसकी सूचना बीएसए को दी। बीएसए राकेश सिंह के निर्देश पर अगली सूचना तक के लिए लाटरी स्थगित कर दी गई है