Headlines
Loading...
वाराणसी : संसद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने आत्मदाह की कोशिश से पहले किया था फेसबुक लाइव

वाराणसी : संसद पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने आत्मदाह की कोशिश से पहले किया था फेसबुक लाइव

वाराणसी. उत्तर प्रदेश की मऊ लोकसभा सीट से बसपा सांसद अतुल राय (BSP MP Atul Rai) के खिलाफ चल रहे रेप केस में उस वक्त नया मोड़ आ गया, जब रेप का आरोप लगाने वाली लड़की और उसके दोस्त ने दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. पीड़ित लड़की यूपी के बलिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के उदय प्रताप कालेज की छात्रा है.

हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया और फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. पता चला है कि युवती और उसके दोस्त सत्यम प्रकाश राय ने आत्मदाह से पहले फेसबुक लाइव किया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के जरिए लड़की और उसके दोस्त सत्यम राय ने तत्कालीन वाराणसी एसएसपी रहे अमित पाठक, तत्कालीन सीओ भेलुपुर अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय समेत एक न्यायाधीश पर भी सांसद को बचाने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया है.

इस घटना से पहले 2 अगस्त को वाराणसी की सीजेएम कोर्ट ने लड़की के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. युवती पर आरोप है कि उसने दो अलग-अलग मुकदमों में अपनी उम्र अलग-अलग दर्ज कराई है. इस मामले में कैंट थाने की पुलिस को युवती की तलाश थी, जबकि दूसरी ओर गैर जमानती वारंट जारी होने से कुछ दिन पहले सांसद अतुल राय की बहन, पिता और वकील ने प्रेस कांफ्रेंस करके पुलिस पर ही सवाल खड़े किए थे.

परिवार वालों का कहना था कि लड़की और उसके दोस्त के षड्यंत्र का पर्दाफाश करने से जुड़े सारे ऑडियो रिकार्डिंग समेत अन्य साक्ष्य पुलिस को दिए गए लेकिन फिर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. तब बहन ने न्याय न मिलने के कारण अपनी भाभी दवारा आत्महत्या की चेतावनी दी थी. परिवार वालों और वकील ने मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी पर भी चुनाव की रंजिश के चलते षड्यंत्र का आरोप लगाया था.