Headlines
Loading...
वाराणसी : पिंडरा पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक  लोगों से कोविशील्ड के नाम पर अवैध वसूली करते गिरफ्तार

वाराणसी : पिंडरा पीएचसी में तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक लोगों से कोविशील्ड के नाम पर अवैध वसूली करते गिरफ्तार

वाराणसी । जिले के पिंडरा स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य पर्यवेक्षक कोविड टीका कोविडशील्ड के नाम पर डेक्सोना इंजेक्शन लगा कर ग्रामीणों से अवैध वसूली करते पकड़ा गया। लंबे समय से की जा रही उसकी कारगुजारी पकड़ी गयी। सिंधोरा पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

बताया जाता है कि शनिवार को शाम को काशीपुर गांव में ग्रामीणों को स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मोहन राम 20 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से कोविशील्ड टीका के स्थान पर डेक्सोना का इंजेक्शन लगाकर वसूली कर रहा था। एक युवक ने टीका लगाने के बाद प्रमाण पत्र मांगा तो वह इधर उधर झांकने लगा। इस पर युवक को शक हुआ और उसने फर्जी टीका लगाने की सूचना सिंधोरा पुलिस को दी। मयफोर्स पहुचे एसएसआई संजीत बहादुर सिंह ने मौके से इंजेक्शन के वायल को जब्त करने के बाद प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को बुलवाया।

जांच में टीका कोविशिल्ड के बजाय डेक्सोना इंजेक्शन होने की पुष्टि हुई। उसके बाद पुलिस ने मोहन राम को गिरफ्तार कर थाने लाई। पूछताछ में उसने बताया कि धन कमाने के नीयत से कई दिनों से गांवो में घूम घूम कर लोगों को उक्त इंजेक्शन लगाकर 20 से 50 रुपये तक वसूल रहा था। पुलिस ने पिंडरा पीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी बीरबल की तहरीर पर धारा 268, 269 व 15 व 2 बी के तहत जेल भेज दिया। गिरफ्तारी कर्मचारी सिंधोरा थाना क्षेत्र के गड़खडा गांव का निवासी है तथा लगभग 25 वर्षो से स्थानीय पीएचसी पर तैनात रहा । प्रभारी चिकित्साधिकारी एचसी मौर्या ने बताया कि इस संदर्भ में उक्त हेल्थ सुपरवाइज़र के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित शिकायत भेज दिया गया है ।