Headlines
Loading...
वाराणसी : शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य कोनियां पर वृहद टीकाकरण सत्र किया गया आयोजित

वाराणसी : शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य कोनियां पर वृहद टीकाकरण सत्र किया गया आयोजित


वाराणसी । टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए जिले में पहली बार स्वास्थ्य विभाग की क्षमता के हिसाब से वृहद टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया । मंगलवार , तीन अगस्त को निर्धारित शहरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोनियां पर लगभग 300 लाभार्थियों को टीका की पहली और दूसरी डोज दी गई।  

 इसके लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य केंद्र पर ही लोग आना शुरू हो गए । वहीं स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए कोनियां (आदमपुर) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विजयीपुरा में भी एक दिवसीय टीकाकरण का अयोजन किया गया । 
वहीं कोनियां स्वास्थ्य केंद्र पर ऑनलाइन के साथ ही साथ ऑन स्पॉट (वॉक इन) की भी व्यवस्था की गई , ताकि लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान टीकाकरण अभियान में डॉ. गरिमा सिंह सोनी , सुषमा पटेल (स्टॉफ नर्स) , लवकुश कुमार (वार्ड बॉय) , निर्मला सिंह (एएनएम) , संगीता यादव (एएनएम) , माधुरी यादव (एएनएम) , सरोज देवी (एएनएम) , सावित्री देवी (एएनएम) संग रीता देवी (आशा कार्यकर्ता) , मीरा देवी (आशा कार्यकर्ता) , ऋतु देवी (आशा कार्यकर्ता) सहित अन्य आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहीं ।