
UP news
वाराणसी : आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन
वाराणसी : भारत माता मंदिर ललित कला विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के प्रांगण से आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन की श्रृंखला के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर नागरिक सुरक्षा वाराणसी के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रभात तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया गया। यात्रा के दौरान नागरिेकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजन में शिरकत करते हुए देश की आजादी के महोत्सव को शानदार तरीके से मनाने की अपील की।
इस आयोजन का शुभारंभ नलिनी कांत सिंह, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति द्वारा किया गया। तिरंगा यात्रा भारत माता मंदिर से प्रारंभ होकर शहीद उद्यान सिगरा होते हुए वापस भारत माता मंदिर पर समाप्त हुई। इसमें शहीदों को नमन करते हुए सदस्यों ने उनके नाम के जयकारे लगाकर भारत माता को नमन किया। इस दौरान वक्ताओं ने आयोजन के महत्व और आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजन और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। आजादी के 75 साल होने के मौके पर आजादी के अमृत महोत्व के आयोजन की कड़ियों और क्रांति के दौर की यादों को जीवंत करने का वक्ताओं ने इसे एक मौका करार देते हुए आयोजन से लोगों को जुड़ने की अपील की गई।