UP news
वाराणसी : यात्रियों को जल्द मिलेगी एग्जीक्यूटिव लाउंज की सौगात, आइआरसीटीसी ने जारी किए फीचर
वाराणसी : कैंट स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एग्जीक्यूटिव लाउंज बनकर तैयार हो चुका है। अब जल्द ही उदघाटन के बाद यात्रियों को इसकी सुविधा मिलेगी। आईआरसीटीसी ने गुरुवार को नवनिर्मित वीआईपी लाउंज का फीचर जारी कर दिया।
यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में बोरियत महसूस ना हो इसके लिए आठ साल पहले यहां एक्जीक्यूटिव लाउंज की परिकल्पना की गई थी। जिसे अब जाकर मूर्तरूप दिया गया। लाउंज में एक ही स्थान पर यात्रियों को खाने व कुछ घंटे ठहरने की सुविधा के लिए अति विशेष व्यवस्था की गई है, इसके लिए पेमेंट भी देना होगा। बनकर तैयार इस लाउंज के उद्घाटन का इंतजार बीते सालों से ही हो रहा है। लेकिन अब वह इंतजार खत्म होगा। और जल्द ही इस लाउंज का यात्री दीदार कर सकेंगे।
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि एग्जीक्यूटिव लाउंज में होटल की तरह वॉशरूम, टीवी, न्यूज पेपर व मैगजिन, वाई-फाई की सुविधा, खान-पान के लिए वीवीआईपी रेस्टुरेंट और दो से तीन घंटे तक ठहरने का इंतजाम होगा। जो चार्जेबल होंगे