UP news
वाराणसी : श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में आज माता पार्वती संग गर्भगृह में विराजमान
वाराणसी । सावन के दूसरे सोमवार के लिए सभी मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो गईं है। गांव से शहर तक के देवालयों में रविवार शाम से ही मंदिरों की साफ-सफाई शुरु हो गई। वहीं बाबा दरबार में शयन आरती के बाद मंदिर की सफाई का कार्य आरंभ हुआ।
मंदिर को सुगंधित पुष्पों से मंदिर को सजाया गया। परंपरानुसार सावन के दूसरे सोमवार को गर्भगृह में बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की माता गौरा संग विशेष झांकी सजाई जाएगी। उसके बाद बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इस दुर्लभ और नयनाभिराम झांकी देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बाबा का यह श्रृंगार शाम को भोग आरती के पहले किया जाता है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को मंगला आरती के बाद आमभक्तों के दर्शन के लिए मंदिर का गर्भ गृह बंद करके झांकी दर्शन द्वार खोल दिया जाएगा। सभी भक्तों को कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ ही प्रवेश दिया जाएगा।