UP news
वाराणसी: वैक्सीनेशन सेंटर पर टीका खत्म होने पर हंगामा, हेल्थ स्टाफ से भिड़े लोग, धक्का-मुक्की
वाराणसी. देश भर में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं. वाराणसी में भी वैक्सीनेशन के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन शनिवार को विद्यापीठ ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों का हंगामा देखने को मिला. दरअसल, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोग सुबह से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने लगे. लेकिन इस बीच दोपहर के तकरीबन एक बजे एएनएम ने वैक्सीन खत्म होने की बात कही. जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक, हंगामा कर रहे लोगों ने डाटा एंट्री कर रही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रियामल, प्रज्ञा वर्मा और जया प्रजापति के कार्यालय में घुसकर हंगामा किया. इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों और उत्पादियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस धक्का-मुक्की में जया प्रजापति नामक स्वास्थ्यकर्मी को भी हल्की चोट आई. वहीं बीच-बचाव करने पहुंची प्रज्ञा वर्मा के भी चोटिल होने की खबर है.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी. हालांकि, पुलिस के पहुंचने के बाद हंगामा करने वाले फरार हो गए. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित सिंह के मुताबिक, शनिवार को 400 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का लक्ष्य था. लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी तादाद में लोग जमा हो गए. इस वजह से मजह 400 लोगों को ही वैक्सीन लग पाया. इस बीच जिन लोगों को टीका नहीं लग पाया वह अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे. जिसके बाद स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी.