Headlines
Loading...
वाराणसी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय सेवा संघ का बीमारियों से बचाव का कार्य जारी

वाराणसी: बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सीय सेवा संघ का बीमारियों से बचाव का कार्य जारी

वाराणसी । जिले में बाढ़ क्षेत्र के राहत शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सीय कैंप लगाए गए हैं। शासन की मंशा के अनुरूप बाढ़ प्रभावित लोगों को चिकित्सीय सेवाएं पहुंचाने के लिए 18 चौकियों पर चिकित्सकीय टीम लगाई गई है जिसके माध्यम से लोगों तक सेवाएं दी जा रही हैं।

चिकित्सीय शिविरों के निरीक्षण हेतु अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर बाढ़ चौकियां आवंटित की गई हैं। 11 अगस्त को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीवी सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों दौरा कर चिकित्सकीय कार्यों का जायजा लिया था और मौके पर मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 18 चौकियों पर चिकित्सक की टीम लगी है। 255 एएसवी वायल व 10 लाख क्लोरीन टेबलेट की उपलब्धता हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सरैया, ढे़लवरिया, जेपी मेहता, कोनिया तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसएस कनौजिया ने चोलापुर विकासखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाए गए चिकित्सा शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य की जांच से लेकर उनमें कोरोना और मौसमी बीमारियों से बचाव के साथ ही स्‍वच्‍छता के बारे में भी बताया गया। मौसमी बीमारियों के साथ ही डायरिया और सर्दी खांसी आदि को लेकर भी मौसम से सतर्क रहने की अपील की गई। मच्‍छरों के पनपने वाले स्‍थानों को खत्‍म करने सहित जल जमाव को लेकर भी चिंता जाहिर की गई। अधिकारियों ने सभी से सतर्क रहने की भी अपील की।