Headlines
Loading...
यूपी: वाराणसी के 14 गांव में पंचायत भवन का निर्माण आसान नहीं, चकबन्दी में भी नही निकल सकी जमीन।

यूपी: वाराणसी के 14 गांव में पंचायत भवन का निर्माण आसान नहीं, चकबन्दी में भी नही निकल सकी जमीन।


वाराणसी। जिले में कुछ गांवों में पंचायत भवन का निर्माण नहीं हुआ। वर्षो से लंबित रहा। अब एक बार फिर शासन से जोर है कि प्रत्येक गांव पंचायत में पंचायत भवन होना चाहिए। धनराशि भी पिछले वित्तीय वर्ष में ही जारी हो गई थी लेकिन अब तक जमीन नहीं मिली। पंचायत भवन निर्माण में बाधा की वजह से अब ग्रामीण विषयों को लेकर उठने वाली समस्‍याओं का निराकरण भी होने में समस्‍या आने लगी है। 

वहीं जिले के आराजीलाइन ब्लाक के बढेनी कला, पयागपुर, ब्लाक चिरईगांव के गोबरहा, भैसोड़ी, लूठा कला, मुरीदपुर, अंबा, ब्लाक काशी विद्यापीठ के घमहापुर, लखनपुर, नरअर, पिडरा ब्लाक के रामनगर, गजेंद्रा, अस्वालपुर, नेवादा शामिल है। यह सब छोटी पंचायतें हैं। कई पंचायते बड़ी पंचायतो से अलग करके बनाई गई है। इसलिए जमीन की दिक्कत है। क्योंकि पंचायत में जमीन बड़ी पंचायतो के पास ही रह गए।

बता दे कि लेखपालों का कहना है कि जमीन गांव में उपलब्ध नही है। सरकारी सभी जमीनों को पट्टा में आवंटित कर दिया गया। तालाब पोखरा के पास जमीन नही बची है। कुछ गावों में तालाब भी नहीं है। कोई अपनी जमीन देने को तैयार नहीं है। चकबन्दी में भी जमीन नहीं निकली है।

वहीं जिलाधिकारी ने सभी लेखपालो को 21 सितम्बर तक हरहाल में जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है । लेखपालो के साथ ही सचिवो को।प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दिया है। कहा है कि तय अवधि में जमीन नहीं मिली तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले के आधा दर्जन गांवों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी जमीन के अभाव में फंसा हुआ है। धनराशि पड़ी है। जमीन नहीं मिल रही है। हालांकि, डीएम ने इस मामले भी रिपोर्ट तलब करते हुए अल्टीमेटम सचिवो को दिया है।