UP news
यूपी: चंदौली में दस्तक अभियान के दौरान जिले में मिले मिले 19 टीबी मरीज।
चंदौली। क्षय रोग टीबी को जड़ से समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। दस्तक अभियान के दौरान जिले में टीबी के 19 नए मरीज खोजे गए। टीबी के मरीजों को चिह्नित कर मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। वहीं निक्षय योजना के तहत हर माह 500 रुपये भी दिए जा रहे हैं। दरअसल, कोरोना काल में टीबी के मरीजों के लिए खतरा अधिक है। ऐसे में उनके दवा-इलाज का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जुलाई में अभियान चलाकर टीबी के मरीजों को चिह्नित किया गया। 12 से 25 जुलाई तक चले विशेष अभियान में जिले में टीबी के 19 नए मरीज मिले। सभी का पंजीकरण कराकर इलाज शुरू कराया गया। उन्हें मुफ्त दवा व इलाज की सुविधा दी जा रही है। साथ ही निक्षय योजना के तहत प्रति माह 500 रुपये भी दिए जा रहे हैं। जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर डीएन मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जिले को 2025 तक टीबी मुक्त कर दिया जाए। इसलिए नए रोगियों को चिह्नित किया जा रहा है।
वहीं इसकी जिम्मेदारी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। गांवों में यदि किसी में बलगम अथवा टीबी के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर जांच कराने का निर्देश दिया गया है। जिले में फिलहाल 1666 टीबी के मरीजों का इलाज चल रहा है। बेहतर इलाज व नियमित दिनचर्या की वजह से बीमारी से निजात पाई जा सकती है।