Headlines
Loading...
यूपी: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी, बिहार के भोजपुर जिले से चंदौली में आएंगी 1260 ईवीएम।

यूपी: विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी, बिहार के भोजपुर जिले से चंदौली में आएंगी 1260 ईवीएम।


चंदौली। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी प्रगति पर है। बिहार के भोजपुर जिले से 1260 ईवीएम मंगाई जाएगी। इसमें 420 सीयू (कंट्रोल यूनिट), 410 बीयू (बैलेट यूनिट) और 430 वीवी पैट मशीनें शामिल हैं। निर्वाचन विभाग के कर्मियों के अनुसार अभी मशीन की स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। काम पूरा होने के बाद भोजपुर प्रशासन की ओर से सूचना दी जाएगी। इसके बाद जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ईवीएम ले आने के लिए रवाना होगी।

वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी विधानसभा चुनाव के लिए तिथियों का निर्धारण नहीं किया है, लेकिन तैयारियों से प्रतीत हो रहा कि फरवरी अथवा मार्च 2022 तक चुनाव कराए जा सकते हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। वहीं मतदान केंद्रों और बूथों के निर्धारण की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन निर्वाचन आयोग को भेजेगा। ईवीएम को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। पहले चरण में बिहार प्रांत के भोजपुर से ईवीएम मशीनें मंगाई जाएंगी। 420 सीयू, 410 बीयू व 430 बैलेट यूनिट जिले में लाई जाएगी। मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा जाएगा। सीसीटीवी कैमरे के साथ ही सुरक्षा बल इसकी निगरानी करेंगे। वैसे जिले में 1200 से अधिक बूथ हैं। ऐसे में और ईवीएम की जरूरत होगी। आयोग के निर्देशानुसार अन्य जिलों से ईवीएम लाई जाएगी।

बता दें कि कोरोना का साया विधानसभा चुनाव पर देखने को मिलेगा। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। इस बार एक बूथ पर अधिकतम 1200 मतदाता रहेंगे। इससे अधिक संख्या होने पर मतदान केंद्रों का विभाजन किया जाएगा। अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों पर बूूथों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं की संख्या के अनुसार मतदान केंद्रों का विभाजन कर बूथों का खाका और डिटेल तैयार कर ली है। इसको लेकर अब सिर्फ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की सहमति जरूरी है। इसके बाद विभाग आयोग को रिपोर्ट भेज देगा।

वहीं विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम बिहार प्रांत के भोजपुर से आएगी। सूचना के बाद अधिकारियों की टीम ईवीएम लाने के लिए भेजी जाएगी। आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारी की जा रही है।