Headlines
Loading...
लखनऊ : आज से 24 तक काशी विश्वनाथ रद्द, बाघ बदले मार्ग से चलेगी

लखनऊ : आज से 24 तक काशी विश्वनाथ रद्द, बाघ बदले मार्ग से चलेगी

लखनऊ । मुरादाबाद-शाहजहांपुर रेलखंड पर रामपुर जंक्शन स्टेशन पर प्री-नान इंटरलॉकिंग एवं नान इंटरलॉकिंग का कार्य होना है। इस वजह से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 05127 बनारस-नई दिल्ली वाया लखनऊ 21 से 23 सितंबर तक निरस्त रहेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 05128 नई दिल्ली से 22 से 24 सितंबर तक रद्द रहेगी, जबकि बाघ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को बदले मार्ग व कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।


ट्रेन नंबर 03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 22 सितंबर तक बदले मार्ग बरेली-बरेली सिटी-लालकुआं के रास्ते चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 03020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ 23 सितंबर तक लालकुआं-बरेली सिटी-बरेली के रास्ते, ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-आसाम 22 सितंबर को शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते, ट्रेन नंबर 02219 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस 22 सितंबर को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते, ट्रेन नंबर 02220 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी 23 सितंबर को गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते, ट्रेन नंबर 04200 बलरामपुर-ग्वालियर 23 सितंबर को लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद के रास्ते, ट्रेन नंबर 04199 ग्वालियर-बलरामपुर स्पेशल 22 सितंबर को गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ के रास्ते और ट्रेन नंबर 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या स्पेशल से 22 सितंबर को सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुजा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी।


22 व 24 सितंबर को ट्रेन नंबर 02504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से एक घंटे देरी से चलेगी।

21 व 23 सितंबर को ट्रेन नंबर 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस लालगढ़ से चार घंटे देरी से चलेगी।

22 सितंबर को ट्रेन नंबर 04688 अमृतसर-सहरसा स्पेशल अमृतसर से एक घंटा 40 मिनट देरी से चलेगी।