Headlines
Loading...
जौनपुर : सेमेस्टर परीक्षाओं की स्क्रूटनी को 28 सितंबर तक करें आवेदन

जौनपुर : सेमेस्टर परीक्षाओं की स्क्रूटनी को 28 सितंबर तक करें आवेदन

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा 2020-21 की स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र, समय और निर्धारित फीस जारी कर दिया है।

परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने संबद्ध कालेजों के प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष को पत्र जारी करते हुए कहा कि बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएससी कृषि एवं एमएससी कृषि तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी, बीबीए, बीसीए प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर उत्तर पुस्तिकाओं की सन्निरीक्षा (स्क्रूटनी) के लिए आवेदन भरने की तिथि 16 से 28 सितंबर तक की तिथि निर्धारित की गई है।

इन कक्षाओं में सेमेस्टर की परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। उनके प्रश्न पत्रों की स्क्रूटनी कराने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 100 रुपये प्रति प्रश्न पत्र की दर से निर्धारित शुल्क विश्वविद्यालय के लेखा विभाग में जमा करके रसीद की मूल प्रति एवं अंक पत्र की छाया प्रति सहित निर्धारित प्रोफार्मा पर आवेदन पत्र पूरित कर 28 सितंबर तक विश्वविद्यालय में जमा कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिसे छात्र अपलोड कर भर सकते हैं।