Covid-19
यूपी: वाराणसी में 29154 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका, अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र पर भी सेकेंड डोज।
वाराणसी। कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न केंद्रों, चैरिटेबल अस्पतालों सहित 103 सत्रों का आयोजन हुआ। इसमें 29154 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान 22475 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 6679 लाभर्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया।
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर के 2339 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहीं 18 वर्ष से 44 वर्ष के 26815 लाभार्थियों को टीका लगा। इनमें 20,985 लाभार्थियों को प्रथम डोज का तथा 5830 लाभार्थियों को दूसरी डोज का टीका लगाया गया। अंतरराष्ट्रीय स्पेशल एक केंद्र पर 12 लाभार्थियों को सेकेंड डोज का टीका लगा। महिला स्पेशल एक केंद्र पर 200 महिलाओं का टीकाकरण हुआ।
बता दें कि कोविड-19 टीकाकरण माह के तहत बुधवार चल रहे अभियान में बुधवार को जिले के 95 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। सुबह आठ बजे से स्लाट खोले जाएंगे। लाभार्थी तुरंत बुक कराकर 10 बजे से टीकाकरण करा सकते हैं। यह जानकारी मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के 40, शहरी क्षेत्र के 47, छह कार्यस्थलों व एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र होंगे। शहर के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट, एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।
वहीं डा. सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करने वाले नागरिकों का टीकाकरण होगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर आनलाइन पोर्टल पर पंजीकृत लोगों के अलावा ऑन स्पॉट (वॉक इन) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर शांतिपूर्वक टीकाकरण कराएं। सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क सुविधाओं का इस तरह लाभ उठाएं कि अन्य नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो।