Headlines
Loading...
यूपी: कूड़े के ढेर से बनेगा बिजली, दिल्ली-मुंबई के बाद वाराणसी में लगेगा 300 करोड़ का ये तीसरा प्लांट। .

यूपी: कूड़े के ढेर से बनेगा बिजली, दिल्ली-मुंबई के बाद वाराणसी में लगेगा 300 करोड़ का ये तीसरा प्लांट। .


वाराणसी। नगर निगम के सहयोग से एनटीपीसी कचरे से बिजली बनाने का प्लांट लगाया जाएगा. वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को लेकर नगर निगम और एनटीपीसी के बीच कूड़े को उपलब्ध कराने को लेकर एग्रीमेंट कराया जाएगा. साल के अंत तक प्लांट लगाने के काम को पूरा कर लिया जाएगा. इससे पहले ये भी खबर थी कि दीपावाली के शुभ अवसर पर इस प्लांट का शुभारंभ किया जा सकता है. लेकिन फिलहाल प्लांट लगाने की प्रकिया को देख नहीं लगता कि ये दीवाली में शुरू की जाएगी।

बता दें कि इससे पहले महानगर दिल्ली और मुंबई में ऐसा प्लांट लगाया जा चुका है. वहां कूड़े से बिजली बनाई जा रही है. अब बनारस में देश का तीसरा ऐसा प्लांट लगने जा रहा है. प्लांट का निर्माण करने के लिए 300 करोड़ खर्च का आकलन किया गया है. बनारस में प्लांट के लिए रमना स्थान को चिन्हित किया गया है. रमना के कचरा डंपिंग क्षेत्र में प्लांट को बनाया जाएगा.

वही नगर निगम प्रशासन की योजना के मुताबिक, गीले और सूखा कचरा अलग किया जाएगा. सूखे कचरे से बिजली बनाने का काम किया जाएगा और गीले कचरे से खाद बनाया जाएगा.