
UP news
वाराणसी : बरेका में रेलवे सुरक्षा बल के 36 वां स्थापना दिवस पर रेजिंग डे का हुआ आयोजन
वाराणसी । रेलवे सुरक्षा बल के 36 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना रेलवे सुरक्षा बल बैरक में रेजिंग डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेसुब के बल सदस्यों द्वारा परेड का आयोजन किया गया। रेजिंग डे परेड में रेसुब की दो टुकडियों ने भाग लिया, जिसका परेड कमांडर निरीक्षक के.एन. तिवारी रहे।
रेजिंग डे के शुभ अवसर पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, रणवीर सिंह चौहान मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर सुरक्षा आयुक्त, रेसुब अजीत कुमार शाही तथा सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेसुब दीपक सिंह चौहान, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। बल सदस्योंं को संबोधित करते हुए मुख्यर अतिथि ने रेसुब ईकाई के समस्त बल सदस्यों एवं उनके परिवारजन को रेसुब स्थापना दिवस की बधाई दी।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब ने बल सदस्यों को जानकारी दी कि 20 सितम्बर 1985 को पार्लियामेंट में एक्ट पारित कर रेलवे सुरक्षा बल को आर्म्ड फोर्स का दर्जा दिया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने बल सदस्यों को पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए प्ररित किया। बल सदस्यों को समन्वय पर ध्यान देने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान आम जनमानस के साथ मधुर व्यवहार करें।
इस अवसर पर बल सदस्यों की समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा उसके निराकरण हेतु संबंधित करे निर्देशित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना काल में उत्कृरष्ट कार्य करने वाले बल सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । रेजिंग डे के अवसर पर रेसुब बैरक में बने नये मेस का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक प्रशासन पोस्ट के. के. सिंह तथा उनकी टीम के द्वारा किया गया।