Headlines
Loading...
भारत / फांसी के खिलाफ 40 लंबित याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, लॉकडाउन के चलते हुई देरी

भारत / फांसी के खिलाफ 40 लंबित याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, लॉकडाउन के चलते हुई देरी

नई दिल्ली । मौत की सजा के खिलाफ अपील में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे मामलों पर मंगलवार यानी आज से सुनवाई शुरू होगी. लाल किला हमला मामले में आरोपी अशफाक की अपील के साथ सुप्रीम कोर्ट सुनवाई शुरू करेगा. देश के विभिन्न हाईकोर्ट से फांसी की सजा पाने वाले कुल 40 दोषियों की लंबित अपीलों पर कोर्ट ने सिलसिलेवार सुनवाई का फैसला हाल ही में लिया था. लॉकडाउन के दौरान इन लंबित मामलों पर सुनवाई नहीं हो सकी. यही वजह है कि अब सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच इनपर एक साथ सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट में लंबित इन 40 मामलों में हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखने के सर्वोच्च अदालत के आदेशों पर चार पुनर्विचार याचिकाएं भी लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक फांसी की सजा के फैसले को चुनौती देने वाली इन 40 याचिकाओं में से 14 मामले मध्यप्रदेश के हैं. जबकि 5 महाराष्ट्र के हैं, दो मामले उत्तराखंड, एक मामला दिल्ली से है, जो लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी अशफाक उर्फ आरिफ का है. इसे लालकिले पर हमले का मुख्य दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई गई है. इसे 2005 में फांसी की सजा सुनाई गई थी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद उसकी अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज मंगलवार से सुनवाई शुरू करेगा.



इन याचिकाओं में महाराष्ट्र के ऐसे युवक की भी याचिका है, जिसे गर्भवती समेत 5 महिलाओं की हत्या का दोषी पाया गया था. हत्या के वक्त वह नाबालिग था. सुप्रीम कोर्ट ने सन 2000 में उसकी याचिका खारिज कर दी थी. 21 साल से यह मामला लटका हुआ है. आरोपी ने 15 साल पहले पुर्नविचार याचिका दाखिल की थी. घटना के बाद जब आरोपी की हड्डियों की जांच हुई थी, इसमें वह 13 साल का पाया गया था.

मृत्युदंड कि अपील वाली याचिकाओं में से एक पुनर्विचार याचिका झारखंड के मोफिल खान की भी है. मोफिल को अपने 6 भाइयों और भतीजों की काटकर हत्या करने के मामले में दोषी पाया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में उसकी याचिका खारिज कर दी थी. लेकिन उसने अब पुनर्विचार याचिका दाखिल की है.

इसमें से एक याचिका मध्य प्रदेश के रेप और हत्या के आरोपी अनोखी लाल की है. अनोखी लाल को निचली अदालत ने सिर्फ 13 दिन के ट्रायल के बाद मौत की सजा सुना दी थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने भी इसे बरकरार रखा था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मौत की सजा पर रोक लगाकर दोबारा ट्रायल करने का आदेश दिया. अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.