UP news
यूपी: वाराणसी में स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत।
वाराणसी। रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर हाईवे पर धांगड़बीर मंदिर के पास स्कॉर्पियो ने ट्रक में टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सोमवार देर रात की है. मृतकों की शिनाख्त आरती पटेल, सूरज यादव, अनिल कुमार और शिवांगी उर्फ रिंकी के तौर पर हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, मोहनसराय की तरफ से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रक में पीछे से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी।
वहीं पुलिस की टीम ने तकरीबन आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो के ड्राइवर का शव गाड़ी काटकर बाहर निकाला. मृतकों के परिजनों तक घटना की जानकारी पहुंचा दी गई है. लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतकों के परिजन मौके पर नहीं पहुंचे हैं. राजातालाब थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव के मुताबिक, सभी मृतकों की शिनाक्त कर ली गई है. इस घटना में घायल दो शख्स को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान घायल शख्स ने दम तोड़ दिया।