Headlines
Loading...
यूपी : स्मारक घोटाले में 57 और आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट की तैयारी, इस विभाग के कई अधिकारियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

यूपी : स्मारक घोटाले में 57 और आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट की तैयारी, इस विभाग के कई अधिकारियों की बढ़ेंगी मुश्किलें

लखनऊ । बसपा शासनकाल में हुए करीब 1400 करोड़ रुपये के घोटाले में सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) अपनी जांच के कदम तेजी से बढ़ा रहा है। अगले सप्ताह 57 और आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी है। सूत्रों का कहना है कि इनमें उप्र राजकीय निर्माण निगम (यूपीआरएनएन) के 23 तत्कालीन अधिकारी व कर्मचारी तथा 34 निजी व्यक्ति शामिल हैं। जांच में आरोपितों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य जुटाए गए हैं। विजिलेंस जल्द जांंच के घेरे में आए कई तत्कालीन अधिकारियों से पूछताछ करेगी। इनमें कुछ अधिकारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिन्हें भी नोटिस जारी की गई है।

कई अधिकारियों के बयान दर्ज भी किए गए हैं, जिनका परीक्षण कराया जा रहा है। अधिकारियों से पूछताछ का क्रम पूरा होने के बाद विजिलेंस पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा व नसीमुद्दीन सिद्दीकी को दोबारा भी तलब कर सकती है। बीते दिनों हुई पूछताछ के दौरान दोनों पूर्व मंत्रियों ने सारा ठीकरा अधीनस्थ अधिकारियों पर ही फोड़ दिया था। स्मारक घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी कर रहा है। पूर्व मंत्री बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा ने बीते दिनों हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर स्मारक घोटाले में उनके विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी को रद किए जाने की मांग की थी। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने दो दिन पूर्व याचिका को खारिज कर विजिलेंस को चार सप्ताह में विवेचना पूरी करने का निर्देश दिया था।

उल्लेखनीय है कि प्रकरण में लोकायुक्त की जांच में 1400 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था, जिसके बाद विजिलेंस ने एक जनवरी 2014 को स्मारक घोटाले की एफआइआर दर्ज कराई थी, जिसके तहत पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व बाबू ङ्क्षसह कुशवाहा समेत 19 नामजद तथा अन्य आरोपितों की भूमिका की जांच चल रही है। बीते दो वर्षों में विजिलेंस जांच के कदम तेजी से बढ़े हैं। हालांकि शासन स्तर से नोएडा में हुए निर्माण कार्यों व यूपीआरएनएन से कुछ पत्रावलियां विजिलेंस को न मिल पाने की वजह से कई ङ्क्षबदुओं पर जांच अटकी है। विजिलेंस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कई विवेचकों की टीम लगाकर जांच कराई जा रही है। जल्द कई आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट में आरोपपत्र भी दाखिल किया जाएगा। जांच के घेरे में आए कई अधिकारियों के बयान दर्ज कराये जा रहे हैं