Headlines
Loading...
यूपी में बारिश का कहर : 6 लोगों की मौत, सीएम योगी का बाराबंकी दौरा रद्द

यूपी में बारिश का कहर : 6 लोगों की मौत, सीएम योगी का बाराबंकी दौरा रद्द

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. जिसका असर हर ओर नजर आ रहा है. मुख्यमंत्री योगी के कार्यक्रमों पर भी इसका असर है. सीएम का बाराबंकी दौरा इसी वजह से निरस्त कर दिया गया है. जिसके चलते ये कार्यक्रम अब आगे आयोजित किए जाएंगे. वहीं यूपी के जौनपुर, कौशांबी, बाराबंकी में बारिश के चलते कच्चा मकान गिर जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए हैं.
सीएम योगी इन दिनों पूरे प्रदेश में विकास कार्यो के लोकार्पण और शिलान्यास में लगे हुए हैं. हर दिन किसी न किसी जिले में उनका कार्यक्रम होता है. उनका गुरुवार को कार्यक्रम बाराबंकी में था. सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. मगर कार्यक्रम हो नहीं सके. भारी बारिश से आयोजन स्थल के सारे इंतजाम बर्बाद हो गए और कार्यक्रम होने की कोई संभावना नहीं थी. इसलिए अंतिम समय में दौरा रद्द कर दिया गया.


सीएम योगी आदित्यनाथ जिले को करोड़ों की सौगात देने वाले थे. मुख्यमंत्री योगी यहां करीब चार सौ परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने वाले थे. इसके अलावा जिले की जैदपुर और बाराबंकी सदर विधानसभाओं में वे जनसभाएं भी करते. जैदपुर विधानसभा के हरख में और शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होने थे. इसको लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया था, लेकिन बारिश के कारण सीएम योगी का दौरा निरस्त कर दिया गया है.

सुबह 11.30 बजे से 1 बजे तक- विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व योजनाओ के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरणसीएम योगी आदित्यनाथ को जनसभा को भी संबोधित करना थी.इंटर कॉलेज हरख बाराबंकी में कार्यक्रम होना था.दोपहर 1.30 से 2.45 बजे तक- विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास व योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण करना था.जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में जनसभा को भी संबोधित करना था.सीएम योगी आदित्यनाथ को दोपहर 3.45- लखनऊ वापस आना था.