Headlines
Loading...
चीन के सिचुआन में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6 थी तीव्रता, दो की मौत- दर्जनों घायल

चीन के सिचुआन में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6 थी तीव्रता, दो की मौत- दर्जनों घायल

चीन । साउथ वेस्ट चीन (South West China) के सिचुआन (Sichuan) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि फ़ूजी टाउनशिप के काओबा गांव में लोगों के हताहत होने की सूचना है. भूकंप सुबह 4:33 बजे आया.

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र 29.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.34 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया और आगे बचाव कार्य जारी है.


समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि लक्सियन काउंटी के फूजी टाउनशिप के काओबा गांव (Caoba Village) में मृतकों और घायलों की सूचना मिली थी. इस शक्तिशाली भूकंप में कुछ घर भी गिर गए.