UP news
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिन पर 71 हजार दीपों से जगमगाएगा भारत माता मंदिर
वाराणसी । उत्सवों की नगरी काशी एक बार फिर अपने सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर उत्सवी रूप धारण करेगी। संपूर्ण काशीवासी "आपको हमारी उमर लग जाय" के संकल्प के साथ अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर अपने प्रिय सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू हैं। काशी विद्यापीठ परिसर स्थित भारत माता मंदिर को 71 हजार दीपकों से जगमगाने का निर्णय लिया गया है।
भाजपा कार्यकर्ता संजय सोनकर बताते हैं कि देशवासी इस बात को कभी भूल नहीं सकते कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमे शौचालय दिया,आवास दिया, खाना बनाने के लिए गैस दिया, हम भी अपने घरों में दिया जलाकर न सिर्फ उनको शुभकामना देंगे अपितु उनकी लंबी आयु की कामना भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लगायत पहली बार सत्ता संभालने की तिथि तक चलने वाले ‘सेवा ही समर्पण’ कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने व्यापक तैयारी की है। विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ, मीडिया, सोशल मीडिया, आइटी, जनप्रतिनिधि, जिला एवं महानगर के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठकें क्रमशः गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में हो चुकी हैं। इनमें कार्यक्रम को लेकर वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। 21 दिवसीय आयोजित होने वाले इस पूरे कार्यक्रम का संयोजक क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया को बनाया गया है।
-गंगा मइया को चुनरी समर्पण : अस्सी घाट पर सुबह 10 बजे। कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री रौनित वर्मा।
-'विश्वकर्मा श्रम सम्मान समारोह : आशा महाविद्यालय, बाबतपुर में सुबह 11 बजे।
-टूल किट वितरण : बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में। कार्यक्रम संयोजक श्यामसुंदर विश्वकर्मा एवं अशोक कुमार एडवोकेट।
-दीपोत्सव : भारत माता मंदिर, काशी विद्यापीठ में 71हजार दीप प्रज्वलन शाम 6:00 बजे। संयोजक शिवानंद राय एवं आत्मा विश्वेश्वर।
-आरती एवं दीपोत्सव : शाम 6:30 बजे पूरे जनपद एवं महानगर के सभी प्रमुख मंदिरों में। कार्यक्रम प्रभारी अरविंद पटेल, प्रेमशंकर पाठक, अशोक यादव एवं बृजेश चौरसिया।
-घर-घर दीपदान : पूरे जिला एवं महानगर के प्रत्येक घर में दीपदान, शाम 6:30 बजे। संयोजक विनिता सिंह एवं कुसुम पटेल।
-लड्डू वितरण : सभी आठ विधान सभाओं में 71-71 किलो के लड्डू का वितरण। संयोजक - सुरेश सिंह।