UP news
यूपी: वाराणसी में गोल्फ कार्ट से पर्यटक करेंगे सारनाथ का भ्रमण, 72 करोड़ रुपये अवमुक्त।
वाराणसी। पर्यटन स्थल सारनाथ में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुविधा व स्थलों के विकास के लिए विश्व बैंक ने 72 करोड़ अवमुक्त कर दिया है। 72 करोड़ रुपए की लागत से पर्यटन विभाग हर स्तर से विकास करेगा। जिसकी प्रारम्भिक डीपीआर तैयार है। नगर निगम एवं पर्यटन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने विकास को गति देने के लिए स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है।
वहीं पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशवाणी तिराहे से चौखंडी स्तूप, संग्रहालय , मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर, तिब्बती बौद्ध मंदिर होते आकाशवाणी तिराहा तक के मार्गों का सुंदरीकरण होगा। बिजली, टेलीफोन सहित अन्य तार भूमिगत होंगे। भूमिगत सीवर पाइप लाइन बिछाकर ट्रंच विधि से उसे आशापुर के सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही पुरातात्विक संग्रहालय से सारनाथ मुख्य चौराहे तक प्रोमिनाड जोन होंगे जिसमें पर्यटकों के बैठने के लिए कुर्सी, चलने के लिए पाथ-वे होंगे। वहीं कूड़ा डंप स्थल की जगह वाहन पार्किंग बनेगा।
बता दें कि वहां से पर्यटकों को पुरातात्विक स्थल व बौद्ध मठों तक गोल्फ कार्ट से भ्रमण करेंगे। पर्यटन स्थल के बौद्ध मठों सहित 26 धार्मिक स्थलों के मंदिरों वाले मार्ग का सुंदरीकरण कर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए विभिन्न भाषाओं में डिजिटल साइनेज बोर्ड लगेगा। पर्यटको की सुरक्षा के लिए चोरों तरफ सीसी टीवी कैमरे लगेंगे जिसकी मॉनिटरिंग पर्यटन थाने को सौंपी जाएगी। यह कार्य दो महीने में शुरू कर दिसंबर 2022 तक पूरा करना है।
वहीं पहले होगी सीवर, पेयजल व सफाई व्यवस्था : सारनाथ स्थित पर्यटन विभाग की ओर से संचालित विश्व बैंक योजना के प्रो-पूअर प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने अपने अधीनस्त अधिकारियों के साथ सारनाथ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क, सफाई, सीवर, पार्किंग एवं अवैध रूप से संचालित वेंडरों की पड़ताल की। प्रोजेक्ट को गति मिले, इसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ अनुमानित प्लान की कॉपी के साथ मंत्रणा की।
वहीं नगर आयुक्त ने जलकल महाप्रबंधक व जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को सीवर सिस्टम को आशापुर चौराहे से ट्रंच लाइन से जोड़ते हुए उसकी गोइठहां एसटीपी तक कनेक्टिविटी देने के निर्देश दिए। स्टार्म वाटर ड्रेनेज के लिए अधिकारियों को मौके पर निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया। वरुणापार जोनल अधिकारी पीके द्विवेदी को सारनाथ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित वेंडरों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया।