
वाराणसी । बीएचयू में कला संकाय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास (एलबीएस) के 80 कमरों में अवैध रूप से जड़े गए ताले तोड़ कर बीएचयू ने अपना ताला चढ़ा दिया। सोमवार को करीब तीन घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान छात्रावास के इन कमरों में कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली।
इन सामग्री में शराब की बोतलें, अधजली सिगरेट, खाली गिलास, हीटर प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को 60 कमरों पर से अवैध कब्जा हटाया था। शेष से सोमवार को हटाने की घोषणा की थी। बीएचयू प्रशासन का कहना है कि अब तक जिन 140 कमरों के ताले तोड़े गए हैं उन सभी कमरों में रहने वाले युवक बीएचयू के छात्र थे ही नहीं। सब के सब बाहरी थे और जबरन रह रहे थे। कार्रवाई की शुरुआत पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। दो बजे तक चली कार्रवाई का नेतृत्व छात्रावास के प्रशासनिक संरक्षक डॉ. अनिल सिंह ने किया। उनके साथ डॉ. ज्ञानप्रकाश मिश्र, डॉ. अशोक कुमार ज्योति, डॉ. ऋषि शर्मा, प्रॉक्टोरियल बोर्ड से सुजीत सिंह मेजर, डॉ. मयंक पाठक, डॉ. रणजीत सिंह, सुरक्षाधिकारी ओपी तिवारी भी इस अभियान का हिस्सा रहे।