Sports
धोनी का चहेता बना टीम इंडिया का दुश्मन, 9 विकेट लेकर कोहली सेना को किया तबाह, इंग्लैंड की रोमांचक जीत
एक समय पर कहा जाता था कि स्पिन गेंदबाजी का सामना करना भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए आसान काम है. लेकिन वो जमाना अलग था. अब जमाना अलग है. अब भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने पसर जाते हैं. हालिया समय पर कई बार ऐसा देखा गया है. ऐसा ही कुछ तीन साल पहले यानी 2018 के इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर भी हुआ था. जब एक ऑफ स्पिनर के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. नतीजा रहा कि जीता जा सकने वाला मैच हाथ से निकल गया. जिस स्पिनर ने भारतीय बल्लेबाजों की बुरी गत बनाई उसकी गिनती दुनिया के धुरंधर स्पिनर्स में होती भी नहीं है. लेकिन फिर भी वह छा गया और जीत का नायक बना. बात हो रही है भारत और इंग्लैंड के बीच 2018 के साउथैंप्टन टेस्ट की. इसमें इंग्लैंड के मोईन अली (Moeen Ali) ने नौ विकेट निकाले थे और भारत 60 रन से हार गया था. आज यह बात इसलिए हो रही है क्योंकि आज ही के दिन यानी 2 सितंबर को ही मैच का नतीजा निकला था.
पांच मैच की सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले बैटिंग चुनी. भारतीय तेज गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड ने 86 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन आठवें नंबर के बल्लेबाज सैम करन ने शानदार फिफ्टी लगाई और टीम को 246 रन तक पहुंचाया. करन ने 78 और मोईन ने 40 रन की पारी खेली. भारत ने चेतेश्वर पुजारा के शतक की बदौलत 273 रन बनाए और 27 रन की मामूली बढ़त ली. पुजारा ने 132 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने पांच विकेट चटकाए. इसके चलते भारत दो विकेट पर 142 रन के स्कोर से 273 रन पर सिमट गया. यानी 131 रन पर आखिरी आठ विकेट गिर गए.
दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की हालत कोई अच्छी नहीं रही. लेकिन जोस बटलर (69), जो रूट (48) और सैम करन (46) के उपयोगी रनों की बदौलत इंग्लैंड की पारी 271 रन तक चली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए. जीत के लिए टीम इंडिया को 245 रन का लक्ष्य मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (58) और अजिंक्य रहाणे (51) के बीच 101 रन की साझेदारी हुई. इससे भारत तीन विकेट पर 123 रन के स्कोर तक पहुंच गया. लग रहा था कि भारत मैच जीत लेगा. लेकिन आईपीएल में एमएस धोनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स में खेलने वाले मोईन अली के इरादे अलग ही थे. उन्होंने कोहली को चलता किया. इसके बाद एक बार फिर से भारतीय बैटिंग ने दम तोड़ दिया. तीन विकेट पर 123 रन के स्कोर से टीम इंडिया 184 रन पर ढेर हो गई. यानी 61 रन में सात विकेट गिरे. भारत ने 60 रन से मैच गंवाया. मोईन अली ने चार विकेट लिए. इस तरह से एक जीता जा सकने वाला मैच भारत के हार से फिसल गया.