UP news
आगरा : एत्माद्दौला के गढ़ी चांदनी में मूर्ति खंडित करने पर हंगामा , दबंगों ने रात को मंदिर में शिवलिंग और प्रतिमा को कर दिया खंडित, पुलिस मान रही दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद
आगरा । एत्माद्दौला इलाके के गढ़ी चांदनी में एक मंदिर में लगी प्रतिमा को कुछ लोगों ने खंडित कर दिया। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मंदिर के पुजारी ने इलाके के दबंगों पर शिवलिंग उखाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस इसे जमीनी विवाद बता रही है।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के गढ़ी चांदनी में सालों पुराना मंदिर है। जिसमें राधा-कृष्ण और हनुमान की प्रतिमा के अलावा शिवलिंग भी स्थापित है। मंदिर के पुजारी महावीर ने बताया कि कई साल से मंदिर की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने भागवत बिठाई थी। इस दौरान मंदिर में निर्माण कार्य भी कराया जाना था। पुजारी का आरोप है कि गांव के ही 10 से 12 दबंग युवकों ने लाठी और डंडों से लैस होकर मंगलवार रात को धावा बोल दिया। उन्होंने मंदिर में लगी प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह आसपास के लोगों को होने पर वह आक्रोशित हो गए। उन्होंने मंदिर परिसर में एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया। लोग प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। विवाद और हंगामे की जानकारी होने पर थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। उसने हंगामा करते लोगों को समझाकर शांत कराया।
पुजारी का आरोप है कि थाना पुलिस के संज्ञान में मामला दो दिन से था। दो दिन से दबंग मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। वहीं, पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मंदिर की जमीन पर दो पक्ष दावा कर रहे हैं। पुलिस पुजारी की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है। सीओ छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद का मामला है। मंदिर में कोई मूर्ति खंडित नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।