Headlines
Loading...
असम सरकार का नया आदेश, फुली वैक्सीनेट लोगों को दी जाएगी टेस्टिंग में छूट, राज्य में एंट्री होगी आसान

असम सरकार का नया आदेश, फुली वैक्सीनेट लोगों को दी जाएगी टेस्टिंग में छूट, राज्य में एंट्री होगी आसान

असम सरकार (Assam government) ने कोरोना महामारी के दौरान यात्रा को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. इसके तहत पूरी तरह से टीकाकरण (Fully Vaccinated) वाले यात्रियों को कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (Corona Vaccination Certificate) दिखाने पर यात्रा करने की अनुमति होगी. उन्हें कंपलसरी टेस्टिंग से छूट दी जाएगी. यह नियम हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सड़क सीमा हर जगह पर लागू होगा. देखा जाए तो यह फैसला कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) को भी बढ़ावा देगा.

हालांकि, आदेश अधिकारियों को उन लोगों के अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण करने का निर्देश देता है, जिन्होंने केवल वैक्सीन की एक ही डोज ली हुई है या फिर जिनमें दोनों टिके लेने के बाद भी कोरोना के लक्षण हैं. राज्य भर में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए असम सरकार ने बुधवार को अपने नए दिशानिर्देशों में घोषणा की कि सभी जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जाएगा.

असम सरकार ने अपने नए निर्देशों में कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोरोना की टेस्टिंग पॉजिटिविटी पिछले सात दिनों में 10 से अधिक मामलों तक पहुंचती है, तो अधिकार क्षेत्र के जिला मजिस्ट्रेट ऐसे क्षेत्रों को कुल नियंत्रण क्षेत्र (Total Containment Zone) के रूप में अधिसूचित करेंगे और आवश्यक रोकथाम उपाय सुनिश्चित करेंगे. ये निर्देश बुधवार से अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे.


मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार सभी राज्य सरकार के कार्यालय, कार्यस्थल, निजी कार्यालय और प्रतिष्ठान सामान्य रूप से कार्य करेंगे लेकिन 8 बजे से ज्यादा समय तक नहीं. सभी व्यवसाय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, रेस्तरां, ढाबों और अन्य भोजनालयों से खाद्य पदार्थों पर टेकअवे की सुविधा मिलेगी. कोल्ड स्टोरेज और गोदामों के बिक्री काउंटर, शोरूम आदि खोलना, किराने का सामान, फल ​​और सब्जियां, डेयरी और दूध वाली दुकानें रात 8 बजे तक खुली रहेंगी.


दरअसल, इससे पहले असम प्रशासन ने अप्रैल महीने में एक आदेश जारी कर राज्य में आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया था. राज्य सरकार के आदेश में कहा गया है कि ‘असम राज्य में पिछले कई दिनों से संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी आई है, इसी के साथ दूसरे राज्यों की ही तरह असम में भी टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर चल रहा है, राज्य में 21 जून से 30 जून तक रोजाना तीन लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.