
UP news
आजमगढ़ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को रफ्तार देने पहुंचे यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी
आजमगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण इसी माह होना है। जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी तेज कर दी गई है। कार्यदायी संस्था को शिलापट्ट बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण को रफ्तार देने के लिए यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी शनिवार को जिले में पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फूलपुर तहसील क्षेत्र के निजामपुर में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था दिए।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करते हुए यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का काफिला लखनऊ से चलकर जिले की सीमा में लगभग ढाई बजे पहुंचा। वे एक्सप्रेस-वे पर हंडिया, रैदा आदि जगहों पर स्थित ओवरब्रिज का निरीक्षण करते हुए दो बज कर 45 मिनट पर निजामपुर में बन रहे ओवरब्रिज पर रुके। गाड़ी से उतर कर उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता परखी और समय आदि की जानकारी कार्यदायी संस्था यूपीडा के प्रोजेक्ट मैनेजर से ली।जल्द से जल्द ओवरब्रिज का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिए। लगभग डेढ़ मिनट निजामपुर रुकने के बाद वे जिला मुख्यालय की तरफ चल दिए।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। ऐसे में यह परियोजना समय से पूरी होने के अलावा इसके समय से शुरू होने की मंशा को लेकर भी अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। पीएम के द्वारा इसका उद्घाटन भी कराने की मंशा होने के साथ ही विधानसभा चुनाव से पूर्व योजना को धरातल पर उतरते देखने का भी दौर इन दिनों चल रहा है। इस मंशा से शनिवार को अधिकारियों ने परियोजना की रफ्तार को भी देखा और जहां सुस्त काम चल रहा था वहां गति देने और परियोजना को समय से सौंप देने की भी अपेक्षा जताई। वहीं प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था के साथ विचार विमर्श भी किया गया।