Headlines
Loading...
बलिया : सरकारी अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं करने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई

बलिया : सरकारी अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक नहीं करने वाली कंपनी पर होगी कार्रवाई


बलिया । डेढ़ महीने से खराब पड़ी जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को बनाने में आनाकानी करने वाली कंपनी के विरुद्ध नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी ने कार्रवाई की संस्तुति की है। उन्होंने यह यह कदम जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. बीपी सिंह का पत्र मिलने के बाद उठाया है।

जिले की एकमात्र सरकारी अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रोब डेढ़ महीने से खराब है। इस पर लगभग सात लाख रुपये का खर्च आएगा। स्वास्थ्य विभाग ने साइरिक्स कंपनी लखनऊ को वर्क आर्डर जारी किया है, लेकिन इसकी आज तक उसे ठीक नहीं किया गया। जिला अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 1500 मरीज पहुंचते हैं। इसमें लगभग 200 से अधिक मरीजों को अल्ट्रासाउंड जांच की जरूरत होती है। अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने के कारण मरीजों को निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा है। इसके लिए मरीजों को 600 से 800 रुपये देने पड़ रहे हैं। बार-बार रिमाइंडर के बाद भी लखनऊ की कंपनी तेजी नहीं दिखा रही है। इससे खफा जिला अस्पताल के सीएमएस डा. बीपी सिंह ने नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी को पत्र भेजा। सीएमएस ने अपने पत्र में अल्ट्रासाउंड के अभाव में हो रही दिक्कतों से बिंदुवार अवगत कराया है। इसके बाद नेशनल हेल्थ मिशन के एमडी ने साइरिक्स कंपनी पर कार्रवाई की संस्तुति की है।