
UP news
भदोही : अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित छह गिरफ्तार, चोरी की पांच लग्जरी वाहन बरामद
भदोही । पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को अंतरजनपदीय चोर गिरोह के सरगना सहित छह को गिरफ्तार किया है। उसके निशानदेही पर चोरी की पांच लग्जरी वाहन सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया है। एसपी ने दोपहर बाद इसकी ब्रिफिंग कर जानकारी देंगे।
क्राइम ब्रांच और औराई कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर अभियान चलाने को कहा गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोप किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। टीम ने घेराबंदी कर छह अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। निशानदेही पर चोरी की पांच लग्जरी वाहन बरामद किया। आरोपितों के खिलाफ अब तक दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। एसपी दोपहर बाद पुलिस लाइन में इसका खुलासा करेंगे। बताया जाता है कि बदमाश अलग-अलग स्थानों पर घटना को अंजाम देकर लग्जरी वाहन की चोरी करते हैं। इसके साथ ही पुलिस पशु तस्करों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। हाईव पर हो रही पशु तस्करी को लेकर एसपी ने थानेदारों पर शिकंजा कस दिया है।