UP news
चंदौली : गोल्डन कार्ड बनाने में सुस्ती पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी
चंदौली : आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया जिले में काफी धीमी है। ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं हो रही। सोमवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने इस पर नाराजगी जताई। अधिकारियों को सटीक माइक्रो प्लान बनाकर योजनाओं को गति देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, गांवों में शिविर लगाकर लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएं। इसमें सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) संचालकों की भी मदद ली जा सकती है। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि जिले में 729 के सापेक्ष अब तक 568 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण पूरा हो चुका है। 216 के सापेक्ष 187 पंचायत भवनों का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है। मंडलायुक्त ने अवशेष शौचालयों व सचिवालयों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। बोले, ऐसे सामुदायिक शौचालय, जो हाईवे व मुख्य मार्गों के आसपास हैं, उनके व्यावसायिक उपयोग की संभावनाओं पर विचार किया जाए। गांवों में सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। फागिग और दवा का छिड़काव कराएं, ताकि मच्छरों का प्रकोप कम हो सके। उन्होंने डेंगू और मलेरिया को लेकर विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। कहा डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया की बीमारी के प्रकोप को देखते हुए संदिग्ध मरीजों की सैंपलिग व बेहतर इलाज कराया जाए। सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध होनी चाहिए। ग्रामीण व नगरीय इलाकों में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप रोकने के लिए एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाए। लोगों को घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने व सफाई के लिए जागरूक करें। स्कूलों में पठन-पाठन शुरू होने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सफाई व सैनिटाइजेशन का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। बच्चों में निश्शुल्क पुस्तक वितरित की जाए। किसी भी विपरीत स्थिति से निबटने के लिए अस्पतालों में आक्सीजन व आवश्यक उपकरणों का इंतजाम अविलंब करा लें। उन्होंने सभी सरकारी विभागों को बकाया बिजली बिल जमा कराने का निर्देश दिया। कहा, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंचनी चाहिए। पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना चाहिए। डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीएफओ दिनेश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, एडीएम अतुल कुमार समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे।