UP news
चंदौली : वाहनों के शोरूम में लगी भीषण आग , धुआं निकलते देख राहगीरों ने शोरूम मालिक को सूचना दी , शोरूम मालिक बोला- स्विच बंद थे, पता नहीं कैसे आग लगी
चंदौली । कस्बा स्थित वाहन शोरूम में बुधवार की भोर में अचानक आग लग गई। फर्नीचर, लैपटाप, कंप्यूटर, प्रिटर, कपड़े, जरूरी कागजात व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। आग ने शोरूम के पास रखी पान की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि शोरूम की आग खड़े वाहनों की ओर नहीं बढ़ी थी, समय रहते आग बुझा दी गई। चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने वाहन का शोरूम है। शोरूम संचालक व कर्मचारी मंगलवार की रात काम समाप्त होने के बाद ताला बंद कर घर चले गए।
बुधवार की भोर में शोरूम के अंदर से तेज धुआं निकलता देख लोग घबरा गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना मालिक कालीदास त्रिपाठी को दी। वे मौके पर पहुंचे और शटर उठाकर देखा तो अंदर आग की भीषण लपटें उठ रही थीं। लोगों ने पेट्रोल पंप पर लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन यंत्र ऐन वक्त पर जवाब दे गया।
शोरूम के सामने स्थित पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्यूशर लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। साथ ही पानी भी डाला गया। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कालीदास के मुताबिक शोरूम में रखी मेज कुर्सी, 3 कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, कपड़े और डॉक्यूमेंट जलकर राख हो गए। बताया कि शोरूम के सभी स्विच बंद कर दिए गए थे। अचानक कैसे आग लग गई, पता नहीं चल पा रहा है।
इससे लोगों को निराशा हाथ लगी। पानी और बालू डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि बुधवार की रात में बिजली कटी हुई थी। ऐसे में शार्ट सर्किट नहीं हो सकता। अग्निशमन यंत्र के कारगर साबित न होने से लोगों में नाराजगी दिखी।