UP news
चंदौली: धीना रेलवे स्टेशन पर रूकी कोटी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों में खुशी की लहर
चंदौली । दानापुर-मंडल अंतर्गत बक्सर जंक्शन से बक्सर-वाराणसी शटल की तर्ज पर कोटी स्पेशल पैसेंजर चलाई जा रही है। यह यह ट्रेन गुरुवार को 10 बजकर 35 मिनट पर चंदौली के धीना स्टेशन पहुंची। जिससे क्षेत्र के लोगों और यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
धीना स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन चलाने की क्षेत्रीय लोग काफी पहले से मांग कर रहे थे। इसको लेकर कई बार प्रदर्शन और जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत भी की गई। गुरुवार को कोटी स्पेशल पैसेंजर के रूकने के बाद क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोटी स्पेशल पैसेंजर गाड़ी संख्या 03289 अप पटना जंक्शन से सुबह 5:45 बजे खुलेगी। बक्सर जंक्शन पर यह 9:05 बजे पहुंचेगी।
बक्सर जंक्शन पर दस मिनट रूकने के बाद रवाना होगी। धीना स्टेशन पर 10:20 बजे पहुंचेगी। यहां थोड़ी देर ठहराव के बाद वाराणसी के लिए रवाना होगी और एक बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी जंक्शन पर दो घंटे ठहराव के बाद गाड़ी संख्या 03298 डाउन बनकर वाराणसी से तीन बजे चलकर धीना शाम 5:20 बजे पहुंचेगी। वहीं बक्सर होते हुए देर रात पटना जंक्शन पहुंचेगी। हालांकि इसका किराया एक्सप्रेस के समान है।