
UP news
चंदौली : प्रेमी के साथ जंक्शन पर पकड़ी गई मुंबई से गुमशुदा महिला
चंदौली । मुंबई से गुमशुदा शादीशुदा महिला को आरपीएफ ने बुधवार की रात जंक्शन से बरामद किया। महिला को ले जाने वाले प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पालघर पुलिस स्टेशन की सूचना पर आरपीएफ ने लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट ट्रेन से बरामदगी की। गोपालगंज, बिहार के आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को पोस्ट पर पहुंची महाराष्ट्र की पुलिस महिला व युवक को अपने साथ ले गई।
कंट्रोल से आरपीएफ को सूचना मिली कि लोकमान्य तिलक-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट में एक महिला जा रही है। जिसके संबंध में 28 सितंबर को पालघर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। महिला की फोटो शेयर किया गया। इसके बाद अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, आरएन राम, महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर, आरक्षी
सचिन कुमार द्वारा ने महिला की तलाश शुरू कर दी। रात में 12.02 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन पहुंची। खोजने का काम शुरू किया। ट्रेन के कोच संख्या डी-3 के बर्थ संख्या-73 एवं 74 पर दिए गए फोटो से मिलान कर महिला व उसके साथ यात्रा कर रहे पुरुष को ट्रेन से उतार लिया गया। पोस्ट पर लाकर दोनों से अलग-अलग काउंसलिग की गई। पालघर थाना से पुलिस नायक विट्ठल नागरे पोस्ट पर उपस्थित हुए और महिला और पुरुष को कब्जे में लेने के लिए आवेदन दिए। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गोपालगंज, बिहार निवासी विष्णुकांत ओझा महिला को लेकर बिहार जा रहा था।