
UP news
चंदौली : वृद्ध दंपति को लाठी-डंडे से पीटकर किया अधमरा, छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली । धानापुर थाना के रायपुर में शनिवार की रात मड़ई में सो रहे वृद्ध दंपती पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इससे हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
रायपुर गांव निवासी लालजी कन्नौजिया (72) अपनी पत्नी सूर्यमुखी देवी (65) के साथ शनिवार की रात खाना खाने के बाद सोए थे। इसी बीच देर रात लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से सिर, चेहरे व शरीर पर प्रहार कर अधमरा कर दिया। घायलों की चीख-पुकार से आसपास के लोगों को घटना के बारे में जानकारी हुई। स्वजनों के साथ ही पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे, तभी हमलावर फरार हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर ले जाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने घायल दंपती को बेहतर उपचार के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुुलिस हमलावरों का पता लगाने में जुटी है।