Headlines
Loading...
गोरखपुर : नगर में अंदर घुसा आया राप्‍ती नदी का पानी, रेग्युलेटर में र‍िसाव से गंभीर हुई स्‍थ‍ित‍ि

गोरखपुर : नगर में अंदर घुसा आया राप्‍ती नदी का पानी, रेग्युलेटर में र‍िसाव से गंभीर हुई स्‍थ‍ित‍ि

गोरखपुर । इलाहीबाग में रेग्युलेटर से रिसकर राप्ती नदी का पानी शहर में आ रहा है। दो दिनों से रिसाव हो रहा है। रिसाव बढ़ा तो नागरिकों में अफरातफरी मच गई। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने रेग्युलेटर और पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण कर स्थिति देखी। राप्ती का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पंपिंग स्टेशन के पाइप पानी में डूब गए हैं।


बक्शीपुर समेत शहर के कई इलाकों का पानी इलाहीबाग रेग्युलेटर से राप्ती नदी में जाता है। सामान्य दिनों में रेग्युलेटर का फाटक खुला रहता है। राप्ती में जलस्तर बढऩे के बाद फाटक बंद कर पंपिंग सेट के जरिये पानी निकाला जाता है। बीते दो दिनों से पानी के दबाव के कारण रेग्युलेटर के फाटक के रास्ते राप्ती नदी का पानी रिसकर वापस शहर में आ रहा है। हालांकि अफसरों का कहना है कि पंपिंग सेट पूरी क्षमता से चलाए जा रहे हैं इसलिए जलभराव जैसी कोई स्थिति नहीं है। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कटनिया से डोमिनगढ़ तक के सभी रेग्युलेटर का निरीक्षण किया और पंपों को देखा। उन्होंने लगातार पंप चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ल, जलकल के महाप्रबंधक एसपी श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।