Headlines
हरियाणा: पानीपत में रात को ट्रांसफार्मरों से सामान चुराने वाले सरगना सहित गिरोह के चार बदमाश हुए गिरफ्तार।

हरियाणा: पानीपत में रात को ट्रांसफार्मरों से सामान चुराने वाले सरगना सहित गिरोह के चार बदमाश हुए गिरफ्तार।


हरियाणा।  पानीपत में पुलिस ने शनिवार रात को निजामपुर के नाले के पास ट्रांसफार्मरों का सामान चुराना वाले गिरोह के सरगना सहित चार बदमाशों को काबू किया। बदमाश दो बाइकों पर थे और चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहे थे। आरोपितों के कब्जे से साढ़े चार किलो तांबा और 14 किलो क्वाइल बरामद की। ये सामान बदमाशों ने छह महीने में रेरकलां गांव में छह वारदात कर ट्रांसफार्मरों से चोरी किया था।

वहीं सीआइए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में गिरोह का सरगना उत्तर प्रदेश के जिला शामली के भूरा गांव के सादा, सहारनपुर के हजमागढ़ गांव का आस मोहम्मद, तितरवाड़ा का तासीम और पानीपत के राणा माजरा का विकास है। चारों बदमाशों से वारदात में इस्तेमाल दो बाइकें बरामद की और अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। बदमाश दिन में रेकी करते थे और रात को खेतों से ट्रांसफार्मरों का सामान चुरा लेते थे।

1. 15 मार्च को रेरकलां गांव के जयदाराम के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चोरी कर ली।

2. 1 जून को रेरकलां गांव के राजेश, सतबीर व मंगतराम के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चोरी कर ली।

3. 8 जून को रेरकलां गांव के बृजलाल के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चुरा ली।

4. 23 अगस्त को रेरकलां गांव के इन्द्र सिंह के खेत में रके ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चोरी कर ली।

5. 25 अगस्त को रेरकलां गांव के दीवान चंद व लेखराज सिंह के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चुरा ली।

6. 27 अगस्त को रेरकलां गांव के हरनाम व भीमसेन दीवान के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से तांबा व क्वाइल चोरी कर ली। नारा गांव में सात किसानों के ट्यूबवेल के तार चोरी।

वहीं नारा गांव में रविवार रात को चोरों ने सात किसानों के ट्यूबवेल के तार व अन्य सामान चोरी कर लिया। इसी तरह से चोरों ने अटावला, जोशी व लोहारी के किसानों के खेतों से ट्यूबवेल का सामान चोरी किया था। नारा गांव के दिलबाग ने बताया कि गत रात्रि चोरों ने धर्मबीर सिंह, जगफूल, शिवकुमार, अमित, मोनू, चैन सिंह और मेहर सिंह के खेत के ट्यूबवेल से बिजली के तार व अन्य सामान चोरी कर लिया है। एक गिरोह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

Related Articles