
National
'लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए करें प्रेरित, पीएम मोदी को जन्मदिन पर दें सबसे बड़ा उपहार,’ स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने की अपील
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को देशवासियों से अपील की कि वे अपने परिजन एवं प्रियजन को टीका लगवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन का उपहार दें. मांडविया ने ट्वीट किया , ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके लिए नि:शुल्क टीका मुहैया कराकर देश को सौगात दी है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम सबके प्रिय प्रधानमंत्री जी का कल जन्मदिन है,आइए ‘वैक्सीन सेवा’ कर उन अपनों, परिजनों और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाने में मदद करें.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आगे कहा जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और यह प्रधानमंत्री के लिए जन्मदिन का उपहार होगा.बीजेपी ने देश भर में अपनी इकाइयों से प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कराने में मदद करने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट करके जानकारी दी कि देश में अब तक लोगों को कोविड-19 टीके की 77 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के क्षेत्र में भारत सबसे आगे है. विश्व के 18 बड़े देशों में मिलाकर जितना वैक्सीनेशन हो रहा है. उससे कई ज्यादा अकेले भारत में लोगों को कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाई जा रही है. इन देशों में प्रतिदिन एवरेज वैक्सीनेशन 8.17 मिलियन हो रहा है, जबकि भारत में एवरेज 8.54 मिलियन डोज प्रतिदिन लगाई जा रही है.
देश में अब तक कुल 76,57,17,137 कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 64,51,423 वैक्सीन शॉट दिए गए हैं. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर भारत अलर्ट पर है, इसलिए केंद्र सरकार का टारगेट है कि जल्द से जल्द सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाए.स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार सुबह को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 30,570 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 38,303 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 431 मरीजों की संक्रमण के चलते जान गई है.
नए आंकड़े जारी होने के बाद देश में इस कुल मामले 3,33,47,325 हो गए हैं. वहीं अब रिकवरी की संख्या बढ़कर 3,25,60,474 पर पहुंच गई है. इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा 4,43,928 हो गया है. अब तक कुल 76,57,17,137 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिसमें पिछले 24 घंटों में 64,51,423 वैक्सीन शॉट दिए गए हैं.