Headlines
Loading...
IPL में रोहित शर्मा के सामने तो धोनी-कोहली दोनों फेल, मुंबई इंडियंस के आगे पानी भरती हैं CSK और RCB

IPL में रोहित शर्मा के सामने तो धोनी-कोहली दोनों फेल, मुंबई इंडियंस के आगे पानी भरती हैं CSK और RCB

KESHARINEWS24
INDIAN PREMIER LEAGUE 2021 आईपीएल 2021 के 19 सितंबर से फिर से शुरू होने के साथ ही आठ टीमों के बीच चैंपियन बनने की रेस शुरू हो जाएगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे पहले एकदूसरे से टकराएंगे. मई में जब टूर्नामेंट को रोका गया था तब दिल्ली कैपिटल्स की टीम सबसे आगे थी और उसके बाद चेन्नई का नाम था. मुंबई ने हर बार की तरह धीमी शुरुआत की और फिर लय में दिख रही थी. आईपीएल का यह 14वां सीजन है और इस बीच टीमों के बीच एक राइवलरी भी बन चुकी है. इसमें कुछ टीमों का हाल ऐसा है कि वे किसी एक टीम के खिलाफ बहुत ही कमाल का खेल दिखाते हैं. इससे उनका पलड़ा मैच से पहले ही भारी दिखने लगता है. अभी ऐसी टीमों की बात करेंगे जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर रखी है.


इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस का नाम आता है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जब भी मैदान में उतरती है तो केकेआर के खिलाफ जीत की तगड़ी दावेदार रहती है. मुंबई ने शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 22 मैच जीत रखे हैं. यह आईपीएल में एक टीम के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 28 मैच हुए हैं और इनमें केकेआर को केवल छह में जीत मिली है.


दूसरे नंबर पर भी मुंबई इंडियंस का ही नाम आता है. इसने तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आईपीएल में 19 मैच जीत रखे हैं. धोनी की टीम का यूं तो आईपीएल में कमाल का रिकॉर्ड है लेकिन रोहित शर्मा के सामने उनकी दाल नहीं गलती. तभी तो चेन्नई ने तीन बार मुंबई के हाथों फाइनल गंवाए हैं. दोनों के बीच कुल 31 मुकाबले हुए हैं और इनमें से 12 ही चेन्नई जीत सकी है. दोनों टीमें हालांकि 2019 के आईपीएल से पहले तक बराबर थी. लेकिन आईपीएल 2019 में मुंबई ने लगातार चार मैच जीते और बढ़त बना ली. दोनों टीमों के बीच पिछले सात में से छह मैच मुंबई ने जीते हैं.


कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का रिकॉर्ड भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेकार हो लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ यह टीम अव्वल है. केकेआर ने प्रिटी जिंटा के मालिकाना हक वाली टीम के सामने 19 मुकाबले जीत रखे हैं. इन दोनों टीमों का सामना 28 बार हुआ है और पंजाब को केवल नौ मैच में कामयाबी मिली है.


विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम अभी तक आईपीएल नहीं जीत पाई है. इसकी एक बड़ी वजह उसका मजबूत टीमों के सामने खराब रिकॉर्ड भी है. मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स जैसी टीमों ने आरसीबी को अभी तक 17-17 बार हराया है. जितना इन टीमों ने आरसीबी को हराया है उतना कोई और नहीं हरा सका है. मुंबई और बैंगलोर 27 बार एकदूसरे से भिड़े हैं और कोहली की टीम केवल 10 बार जीत सकी है. वहीं चेन्नई व बैंगलोर की बात करें तो इन दोनों के बीच 28 टक्कर हुई है और आरसीबी केवल 9 मैच जीती है.



मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी बढ़िया है. इस टीम के खिलाफ उसने 16 मैच जीत रखे हैं. इनमें से चार तो उसने आईपीएल 2020 में ही जीते थे. पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने सभी टीमों को हराया था लेकिन मुंबई से हर बार शिकस्त मिली. दोनों पिछली बार चार मैच खेले थे. ये टीमें 29 बार एकदूसरे से भिड़ी हैं और 13 बार दिल्ली फतेह हुई है.



महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड है. पहली बार की चैंपियन टीम को यलो आर्मी से 15 बार पटखनी मिली है. दोनों टीमें 15 बार टकराई हैं और 10 बार राजस्थान जीत सका है.