
बिज़नेस डेस्क । आपका भी मेघालय घूमने का प्लान है तो अब IRCTC आपके लिए खास ऑफर (IRCTC Tour Package) लाया है, जिसके तहत आप मेघालय घूम सकते हैं और खास बात यह है कि आपको रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल से यह सफर करने का मौका मिल रहा है. इस पैकेज में आपको शिलॉन्ग, चेरापूंजी और श्नोंगपेडेंग घूमने को मिलेगा. इसके अलावा यह टूर 6 रात और 7 दिनों के लिए होगा.
कितने दिन का होगा टूर – 6 रात/7 दिन
टूर की तारीख – 13.11.2021 से 19.11.2021
नंबर ऑफ सीट – 10
मील प्लान – सभी मील और रिफ्रेशमेंट की सुविधा मिलेगी
ट्रैवलिंग मोड – गुवाहाटी – शिलांग – चेरापूंजी – शोंगपडेंग – गुवाहाटी के लिए सेल्फ ड्रायव मोटरसाइकिल मिलेगी.
>> स्टैंडर्ड कैटेगिरी का होटल मिलेगा, जिस जगह पर होटल/रिजॉर्ट उपलब्ध नहीं है, वहां परमानेंट कैंपिग की सुविधा मिलेगी.
>> ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर समेत सभी मील मिलेंगे. इसके साथ रिफ्रेशमेंट भी मिलेगा.
>> अच्छी कंडीशन वाली रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ईंधन के साथ मिलेगी.
>> इसके अलावा हेलमेट, नी गार्ड, दस्ताने और सेफ्टी राइडिंग जैकेट भी मिलेगी.
>> रोड ट्रिप के दौरान बेसिक पुर्जों और उपकरणों के साथ मैकेनिक की भी सुविधा मिलेगी.
>> यात्रा के लिए चालक और ईंधन के साथ एमयूवी बैक अप वाहन भी मिलेगा.
इस यात्रा में अगर आप सिंगल हैं तो आपको 44640 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 38320 रुपये खर्च करने होंगे.
इसके अलावा इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी कि लिए आप ऑफिशियल लिंक https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EGH030 पर विजिट कर सकते हैं.